Gujarat

ठाकुरजी काे अर्पित किया गया 1200 से अधिक व्यंजनों के भव्य अन्नकूट

અન્નકૂટ
અન્નકૂટ
અન્નકૂટ
અન્નકૂટ

-1500 से अधिक भक्तों ने 45 दिनों की मेहनत से तैयार किया अन्नकूट

अहमदाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सनातन हिंदू धर्म परंपरा के अनुसार दीपावली के बाद गुजराती नववर्ष के आरंभ पर ठाकुरजी के समक्ष विविध प्रकार के व्यंजनों का अन्नकूट सजाया जाता है। स्वाद, सुगंध और प्रभुप्रेम से भरे अनेक व्यंजनों को भगवान को अर्पित कर भक्त अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और स्वयं को धन्य अनुभव करते हैं।

आज इसी परंपरा के तहत अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में भव्य अन्नकूट का आयाेजन किया गया, जिसमें भक्तिभावपूर्वक संतों और भक्तों ने ठाकुरजी को अर्पित किए गए 1200 से अधिक व्यंजनों के भव्य अन्नकूट के दर्शन किए और अत्यंत आनंद व शांति का अनुभव किया।

संस्था के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, बीएपीएस संस्था के प्रमुख महंत स्वामी महाराज के आशीर्वाद व प्रेरणा से देश-विदेश के सभी बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिरों में अन्नकूट उत्सव में लाखों भक्त और सहयोगी सहभागी हो रहे हैं।

इस भव्य अन्नकूट की तैयारियाँ पिछले 45 दिनों से चल रही थीं। संपूर्ण अन्नकूट की मंदिर में मूर्तियों के समक्ष सजावट कुशल आर्किटेक्ट्स के मार्गदर्शन में की गई थी, जिसमें अन्नकूट के प्रत्येक व्यंजन को उनके प्रकार, संख्या और रंग के अनुसार वर्गीकृत कर भगवान के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

संतों के साथ-साथ पूरे अहमदाबाद से सैकड़ों युवक, पुरुष हरिभक्तों के अलावा 1500 से अधिक युवतियों और महिला हरिभक्तों ने पिछले एक महीने में दीपावली और अन्नकूट से जुड़ी विभिन्न सेवाओं में भक्तिभाव से श्रमदान किया था।

अन्नकूट प्रसाद का वितरण भक्तों और दर्शकों के साथ-साथ शहर के अनेक मंदिरों में तथा कई गरीब और जरूरतमंद लोगों में किया जाएगा।

अन्नकूट के साथ-साथ संपूर्ण विश्व में सनातन संस्कृति का प्रकाश फैलाने वाले महंत स्वामी महाराज के वैश्विक कार्य को प्रदर्शित करने वाली ‘प्रमुखस्वामी के पदचिह्नों पर’ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था, जिसका लाभ सभी अन्नकूट दर्शकों ने लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top