Haryana

सात माह बीतने के बाद भी जारी नहीं हुआ निजी स्कूलों को एक्सटेंशन लेटर

कुलभूषण शर्मा

-हजारों विद्यार्थियों के दाखिले अधर में लटके-बंद पोर्टल को दोबारा खोल जुर्माने में दी जाए राहत

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के निजी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र आधे से अधिक बीत चुका है, लेकिन अब तक 2024-25 के लिए एक्सटेंशन लेटर जारी नहीं हुआ है। इसे लेकर निजी स्कूल संचालकों में निराशा और असमंजस का माहौल बना हुआ है। परीक्षाओं का समय नजदीक है और दाखिले की अंतिम तिथियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में एक्सटेंशन लेटर न मिलने से स्कूल न तो अपने दाखिले पूर्ण कर पा रहे हैं और न ही संबद्धता शुल्क जमा कर पा रहे हैं। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बुधवार काे बताया कि पिछली सरकार ने सत्र शुरू होने से पहले ही दाखिले की छूट का पत्र जारी कर स्कूलों को राहत दी थी, लेकिन इस बार की देरी से स्कूलों में हताशा का माहौल है। सरकार को तुरंत एक्सटेंशन लेटर जारी कर स्पष्टता और स्थिरता बहाल करनी चाहिए ताकि शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रूप से चल सकें।शर्मा ने चिराग योजना से संबंधित भुगतान में हो रही देरी पर भी गहरी चिंता जताई है। फेडरेशन ने हाल ही में मौलिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था। निदेशक ने आश्वासन दिया है कि इसके लिए जल्द ही समाधान शिविर लगाए जाएंगे ताकि 134ए और चिराग योजना से जुड़े लंबित भुगतान शीघ्र जारी हो सकें। फेडरेशन की मांग है कि राज्यभर में जिलास्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जाएं। जिससे स्कूलों को आर्थिक राहत मिले। सरकार और निजी स्कूलों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रहे।

फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को बंद पोर्टल को पुन: खोलने पर विचार करना चाहिए ताकि जिन स्कूलों से अनजाने में त्रुटियां हुई हैं, उन्हें संशोधन का अवसर मिल सके। उन्होंने मांग की कि स्कूल समितियों पर लगाए गए लाखों रुपए के जुर्माने को तुरंत माफ किया जाए। शर्मा ने बताया कि प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुराना की अध्यक्षता में हुई बैठक में जुर्माना माफ करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे आदेश जारी कर स्कूल संचालकों को राहत दें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top