
गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोकप्रिय कलाकार जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के न्यायिक जांच की मांग को लेकर आज नलबाड़ी जिले में “न्याय यात्रा” आयोजित की गई, जिसमें हजारों भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और आम लोग शामिल हुए। रैली में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा इस दुखद घटना के तुरंत बाद उठाए गए कदमों के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।
रैली का नेतृत्व करते हुए राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने मुख्यमंत्री और न्यायपालिका पर पार्टी का पूर्ण विश्वास जताया और आशा व्यक्त की कि जल्द ही न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नलबाड़ी में आयोजित “न्याय यात्रा” यह दर्शाती है कि जनता इस बात के लिए एकजुट है कि कोई भी दोषी बिना सजा के बच न सके।
विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए सैकिया ने आरोप लगाया कि कुछ लोग कलाकार की मृत्यु का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं और स्पष्ट किया कि “जुबीन दा किसी राजनीति से ऊपर हैं।”
रैली में “जय जुबीन, प्राण के जुबीन”, “मैं भी जुबीन अनुरागी”, और “न्यायालय अति शीघ्र न्याय दें” जैसे नारे लगे। केंद्रीय मंत्री पवित्र मार्घेरिटा, असम सरकार के मंत्री जयंत मल्लबरुवा और चंद्रमोहन पटवारी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता जयंत कुमार गोस्वामी ने बताया कि इसी प्रकार की “न्याय यात्राएं” असम के अन्य जिलों में भी आयोजित की जाएंगी — मंगलदै में कल, दिब्रूगढ़ में शुक्रवार को, कछार में उसके बाद और आगे राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में हजारों भाजपा कार्यकर्ता और जुबीन के प्रशंसक शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
