WORLD

युगांडा में भीषण सड़क दुर्घटना में 46 लाेगाें की माैत

युगांडा में भीषड़ सड़क दुर्घटना

कंपाला, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

उत्तरी युगांडा के गुलु के पास मंगलवार देर रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 46 लाेगाे की माैत हाेने की खबर हैै।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पहले इस हादसे में 63 लाेगाें के मारे जाने की आशंका जताई थी लेकिन अब 46 लाेगाें की माैत की पुष्टि की है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब बारह बजकर पन्द्रह मिनट पर गुलु-कंपाला हाईवे पर दो यात्री बसों और कई अन्य वाहनों के बीच टक्कर से यह हादसा हुआ। ऐसा उस समय हुआ जब एक बस ने दूसरी को ओवरटेक करने की कोशिश की।

इस बीच युगांडा रेड क्रॉस के चिकित्सकों समेत बचाव दल ने रात भर दुर्घटना में घायल लोगों को क्षतिग्रस्त वाहनाें से निकाला। दर्जनों घायल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई और लोग लपटों में झुलस रहे थे और सड़क पर मलबा बिखरा पड़ा था।

युगांडा के परिवहन मंत्री ने हादसे के कारणों की तत्काल जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा, “यह त्रासदी सड़क सुरक्षा सुधारों की सख्त जरूरत को रेखांकित करती है।”

दुर्घटना के संभावित कारणों में तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और सड़क पर अंधेरा हाेना शामिल हैं।

इस बीच राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने सोशल मीडिया पर इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए इसे “राष्ट्रीय क्षति” बताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर तरह की सहायता दिए जाने का भराेसा दिलाया।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top