Jharkhand

आईआईसीएम कर्मियों को कोल वेज नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण : अजय

बैठक में संघ के अजय राय समेत अन्य

रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट (आईआईसीएम) श्रमिक संघ की बैठक कांके स्थित आईआईसीएम परिसर में हुई।

बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अजय राय ने की। बैठक में संस्थान के कर्मचारियों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आईआईसीएम प्रबंधन का रवैया पूरी तरह तुगलकशाही और मनमाना होता जा रहा है। रेगुलराइजेशन तो दूर, अभी तक कर्मचारियों को उनका कोल वेज तक नहीं दिया गया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि संस्थान के कर्मियों ने हमेशा पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम किया है। लेकिन प्रबंधन उनकी मेहनत और अधिकारों की अनदेखी कर रहा है। अगर जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो संघ व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। समय आने पर श्रम विभाग एवं न्यायालय का दरवाज़ा भी खटखटाया जाएगा।

मौके पर अन्‍य वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों प्रबंधन की ओर से किए गए दो महीने के शॉर्ट टेंडर का मामला बैठक का प्रमुख विषय रहा। इसमें कहा गया कि कर्मचारियों से काम तो लिया गया, लेकिन अबतक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इससे सभी सदस्यों में असंतोष है। उन्‍होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ यह सरासर अन्याय है।

बैठक में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आईआईसीएम प्रबंधन ने अब तक कर्मियों के रेगुलराइजेशन (स्थायीकरण) की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाना न केवल न्यायिक आदेशों की अवहेलना है, बल्कि इससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष और असुरक्षा की भावना बन गई है।

बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार सिंह रमेश साहू, इस्लाम खान, वीर बहादुर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top