Haryana

महिला ट्रेनरों को रखें जिम संचालक : रेनु भाटिया

-यूपी महिला आयोग से प्रेरित होकर लिया फैसला

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष ने प्रदेश में चल रहे जिम के संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने जिम में महिला ट्रेनरों को तैनात करें। पुरुषों तथा महिलाओं के लिए अलग- अलग ब्लाक में ट्रेनर तैनात किए जाएं। महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया ने बुधवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिम में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है।

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आयोग लगातार काम कर रहा है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग ने सभी जिम संचालकों को महिला जिम ट्रेनर रखने के निर्देश देने का फैसला लिया है। आयोग महिला जिम ट्रेनर रखने के लिए जिम संचालकों को टाइम पीरियड देगा, उस दौरान उन्हें यह पहल शुरू करनी होगी। अगर कोई आदेश नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला जैसे बड़े शहरों की जिम, जहां पर महिलाएं और युवतियां जाती हैं। वहां के जिम संचालकों पर विशेष फोकस किया जाएगा। रेनु भाटिया ने कहा कि वह खुद भी जल्द ही प्रदेश के अलग-अलग शहरों की जिम का निरीक्षण करेंगी। उनका यह फैसला यूपी महिला आयोग से प्रेरित होकर लिया गया है। महिला सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top