HEADLINES

सीबीआई ने गिरफ्तार डीआईजी भुल्लर के बैंक खाते व लॉकर खंगाले

पूर्व डीआईजी एचएस भुल्लर

– बुड़ैल जेल में पूर्व डीजीपी के पिता ने करीब बीस मिनट तक मुलाकात की

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किए गए पंजाब के पूर्व डीआईजी एचएस भुल्लर के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को करीब छह घंटे तक चंडीगढ़ के बैंकों में सर्च की।

एक टीम आज सुबह सेक्टर 9 स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच पहुंची थी। यहां हरचरण सिंह भुल्लर के लॉकर की जांच की गई है। टीम को जांच के दौरान यहां से कुछ संपत्ति के कागजात, सोना और कई चीजें बरामद हुईं है, जिनको टीम ने कब्जे में लिया है। इसके अलावा अभी कुछ और लॉकरों की जांच की जानी है। सीबीआई को एक डायरी भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि चार अन्य लॉकर भी हैं, जिनकी अभी जांच करनी बाकी है। बैंक से अनुमति मिलने के बाद इन्हें भी खोला जाएगा।

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के पिता एमएस भुल्लर भी पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं। एमएस भुल्लर ने मंगलवार को देरशाम बुड़ैल जेल में अपने निलंबित डीआईजी बेटे से करीब बीस मिनट तक मुलाकात की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top