
सोनीपत, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
जिले के गोहाना में मंगलवार की देर रात एक ट्रक चालक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस
अधिकारी बलवंत सिंह ने बुधवार को बताया कि यह हादसा एकता एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ। मृतक
की पहचान गोहाना के वार्ड नंबर 12 निवासी 54 वर्षीय धर्मवीर के रूप में हुई है।
पुलिस
के अनुसार धर्मवीर पेशे से ट्रक चालक थे और रात के समय ट्रक से संबंधित कार्य के लिए
निकले हुए थे। आशंका है कि फैक्ट्री क्षेत्र के समीप से गुजरते समय वह रेल पथ पार
करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस दल ने मौके से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया,
जिसके आधार पर परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी गई। परिजनों
ने बताया कि धर्मवीर अविवाहित थे। शव को सिविल अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों
की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद
शव परिजनों को सौंप दिया गया।
रेलवे
पुलिस अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक कार्रवाई
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 बीएनएस के तहत की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
