RAJASTHAN

रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने लिया यात्री सुविधाओं व त्योहारों  पर व्यवस्थाओं का जायजा

जयपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं एवं त्योहारों के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक अमिताभ ने गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम से यात्री सुरक्षा की मॉनीटरिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, सफ़ाई व्यवस्था एवं सेकंड एंट्री का निरीक्षण किया तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्य के कारण यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी दिशा निर्देश प्रदान किए।

उन्हाेंने बताया कि गांधीनगर जयपुर शहर का मुख्य स्टेशन है और शहर के मध्य में रहने वाले निवासी इस स्टेशन से यात्रा करते हैं। इस स्टेशन से आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। यह स्टेशन काफ़ी व्यवस्थित है, जिससे स्टेशन पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना आसान रहता है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर 01 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 39 स्पेशल रेलसेवाओं के 102 फेरों का संचालन किया गया, जिसमें लगभग 1.26 लाख आरक्षित श्रेणी में यात्रियों ने यात्रा की। इसके साथ ही 175 नियमित रेलसेवाओं के 1924 फेरों में लगभग 22 लाख आरक्षित श्रेणी में यात्रियों ने यात्रा की। इन रेल सेवाओ में लगभग 94 लाख यात्रियों ने अनारक्षित श्रेणी में सफर किया। इसके अतिरिक्त यात्रियों को राहत प्रदान करने के क्रम में विभिन्न रेलसेवाओं में 175 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।

रेलवे द्वारा नियमित रूप से यात्री भार की मॉनिटरिंग की जा रही है एवं आवश्यकतानुसार स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन एवं रेल सेवाओं में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top