Assam

“मैं तो सरसों का तेल भी दूंगा”: कांग्रेस को मुख्यमंत्री की खुली चुनौती

असम के नगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

नगांव (असम), 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बटद्रवा में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस के विरोध और उनकी आलोचनाओं पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस वाले मुझ पर ट्रोल करते हैं जब मैं सरसों के तेल की बात करता हूं, लेकिन मैं कहता हूं — मैं तो उन्हें सरसों का तेल भी दूंगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की आलोचना के बावजूद उसके कार्यकर्ता सबसे पहले सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा, “मैं ‘अरुणोदय’ योजना के तहत सबको मुफ्त चावल देता हूं, कांग्रेसियों को भी। फिर वे आलोचना करते हुए भी मुफ्त चावल लेने क्यों आते हैं?”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता के वास्तविक विकास और कल्याण के लिए कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल आलोचना में व्यस्त है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top