ऊना, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना अंब के तहत पंचायत पंजोआ-लड़ोली में चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपए के गहने और नगदी उड़ा लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चोरी की वारदात मंगलवार रात की है। चोरों ने रछपाल सिंह पुत्र देवराज तथा राजरानी पत्नी स्वर्गीय चमन लाल निवासी लड़ोली वार्ड नंबर-6 के घरों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व के चलते ‘लक्ष्मी आगमन’ की धारणा के कारण राजरानी परिवार ने घर का एक दरवाज़ा खुला रखा था। उसी का फायदा उठाकर चोरों ने बिना किसी तोड़ फोड़ लेंटर में लगी सीढ़ियों के सहारे घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी से एक सोने की अंगूठी तथा लगभग पाँच हजार रुपए की नगदी की चोरी कर ली।
इसके बाद चोरों की नज़र घर में रखे गल्ले पर पड़ी, जिसमें लगभग 15 हजार रुपए थे। गल्ला भी चोर उठा ले गए। यह पैसे परिवार ने मेहनत की कमाई से बचा कर जरूरत के समय के लिए रखे थे। इसी क्रम में उन्होंने पास स्थित रछपाल उर्फ अशोक कुमार के घर का दरवाज़ा तोड़कर अंदर रखे जेवरात और नगदी पर भी हाथ साफ किया।
जानकारी के अनुसार अशोक परिवार सहित अपने बेटे के पास ऑस्ट्रेलिया गया हुआ है। संभव है कि चोरों को इस बात की जानकारी पहले से थी और उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। रछपाल के भाई कस्तूरी लाल ने बताया कि रछपाल पंजाब राज्य में एक उच्च पद से सेवानिवृत है। भाई से हुई बातचीत के अनुसार उनके घर के अंदर करीब 12 तोले सोने के गहने एक लाख नगद पड़ा था। अशोक कुमार के घर में चोरी गई संपत्ति का सही आकलन उनके लौटने के बाद ही हो सकेगा।इस बड़ी वारदात के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
थाना अंब के एसएचओ अनिल उपाध्याय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है और चोरों की धरपकड़ के लिए आगामी कारवाई जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल