Haryana

ट्रेन की चपेट में आने से यूपी के दो युवकों की बहादुरगढ़ में मौत

राजा।
सन्नी।

झज्जर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ की छोटूराम नगर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी दोनों युवक गहरे दोस्त थे और बहादुरगढ़ में नौकरी करते थे। जांच के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और नियम अनुसार हादसे की सूचना दर्ज करके दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

मृतकों की पहचान लगभग 29 वर्षीय राजा और सन्नी के रूप में हुई है। राजा उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और सन्नी हरदोई का रहने वाला था। यह दोनों बहादुरगढ़ के छोटू राम नगर में रहते थे। कसार के निकट एचएसआईआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में काम करते थे। मंगलवार रात को भोजन करने के बाद घर से घूमने के लिए निकले थे। वह छोटूराम नगर रेलवे फाटक के पास रेल ट्रैक के साथ खड़े थे। इस बीच दिल्ली की तरफ से आई ट्रेन की चपेट में आ गए।

गाड़ी की टक्कर लगते ही राजा ट्रैक के साथ लोहे की जाली पर गिर गया। नुकीली जाली राजा के पेट से आर पार हो गई। देर रात का समय था इसलिए कोई संभाल भी नहीं पाया। जिससे अत्यधिक खून बह गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रेन के पहिए तले आने से सन्नी के दोनों पांव कट गए।

घटना के कुछ मिनट बाद ही घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो बचाव कार्य शुरू किया गया।

गंभीर रूप से घायल सन्नी को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में रात करीब 1:30 बजे सन्नी की भी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस घटनास्थल पर और अस्पताल में पहुंची। मामले की जांच की गई और शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। चर्चा रही कि घटना के वक्त इन्हीं लोगों के साथ एक और युवक था, लेकिन पुलिस के बहुत प्रयासों के बाद भी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई। मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक राजेश मुद्गल ने बताया कि हादसे की सूचना दर्ज करके दोनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top