CRIME

मां ने नाबालिग बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी खाया, दाेनाें की माैत

घटना स्थल का निरीक्षण करती अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

शाहजहांपुर,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में बंडा थाना क्षेत्र में बीती रात मंगलवार काे एक महिला ने नाबलिग बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी विषाक्त खा लिया, जिससे मां-बेटे की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने बुधवार को बताया कि बंडा थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर गंगा निवासी आरती(32) ने मंगलवार की रात अपने नाबलिग बेटे प्रतीक (9) को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी सेवन कर लिया। हालात बिगड़ने पर परिवार वालो ने मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। बंडा पुलिस आज सुबह जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और मां-बेटे के शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक महिला के परिवार वालाें को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

————-

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top