


रामगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
रामगढ़ जिले में महापर्व छठ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर रामगढ़ अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने बुधवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। दामोदर नदी तट पर जुटने वाले हजारों छठ व्रतियों को लेकर अभी से ही इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। घाटों का निर्माण, सड़कों की मरम्मती और रोशनी की व्यवस्था को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे के साथ दामोदर नदी घाट, बिजुलिया तालाब घाट के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर छठ व्रत की तैयारी का मुआयना किया है।
छठ व्रत को लेकर छावनी परिषद ने भी सफाई का काम शुरू कर दिया है। शहर के चौक चौराहों से लेकर छठ घाटों की सफाई भी की जा रही है। दामोदर नदी तट पर जेसीबी लगाकर सफाई कराई जा रही है। बिजुलिया तालाब में भी मजदूरों को लगाया गया है। वहां के पानी की सफाई के लिए उसमें दवाइयां भी डाली गई हैं।
पूजा समितियों से मिले अधिकारी
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी और रामगढ़ थाना प्रभारी छठ पूजा समितियों के सदस्यों से मिले। इस दौरान उन्होंने आवश्यक कार्यों की जानकारी ली। साथ ही छठ से पहले होने वाले कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
