Bihar

मतदाता जागरूकता को लेकर विकास मित्रों की बैठक आयोजित

मतदाता जागरूकता को लेकर विकास मित्रों की बैठक आयोजित

बेतिया, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शेशानक की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था।

इस दौरान विशेष रूप से दलित बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया, ताकि सभी वर्ग के लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। पदाधिकारी ने विकास मित्रों से अपील की कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाएं और उन्हें निष्पक्ष रूप से वोट देने के लिए प्रेरित करें। बैठक में विकास मित्र लिलावती रंजन, धर्मेन्द्र राम, जयकरण राम, परशुराम राम, हीरालाल कुमार, बबीता कुमारी, राजकुमारी देवी समेत कई लोग मौजूद थे.सभी ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top