शोपियां, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शोपियां पुलिस ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर जिले के डीगाम नागबल इलाके में एक जुआ स्थल पर छापेमारी के दौरान पाँच लोगों को गिरफ्तार किया और 45,000 की राशि जब्त की।
अधिकारियों ने बताया कि एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए शोपियां पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने उस स्थान पर तुरंत छापा मारा जहाँ आरोपी जुआ गतिविधियों में लिप्त पाए गए। भागने की कोशिश के बावजूद पाँचों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आदिल रहमान वाचकू पुत्र अब रहमान निवासी हरगाम शोपियां, सुहैल अहमद भट पुत्र मोहम्मद अहसान निवासी कीगाम, तारिक अहमद भट पुत्र अब गनी निवासी बाबमोहल्ला शोपियां, सज्जाद अहमद गनी पुत्र अब गनी निवासी बर्थीपोरा और सज्जाद अहमद वानी पुत्र अली मोहम्मद निवासी मुगलपोरा कीगाम के रूप में हुई है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 45,000 की दांव राशि और ताश के पत्तों का एक सेट बरामद किया।
शोपियां पुलिस स्टेशन में जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 224/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जाँच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने और जिले में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के उनके चल रहे अभियान का हिस्सा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शोपियां पुलिस सामाजिक अपराधों को खत्म करने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता