
हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन रुड़की थाना क्षेत्र में एक ढाबे में आग लगने से ढाबे का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन थाना क्षेत्र में श्री राम रेजीडेंसी के पास एक ढाबे पर आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और ढाबे में लगी आग को हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर बुझाया। आग से दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कुर्सियां, मेज, गैस पाइप, रेगुलेटर व अन्य सामान जल गया। आग के कारण छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला