Uttar Pradesh

किसान की तालाब में डूबकर मौत

फोटो

औरैया, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव में उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब खेत में पानी लगाने गया एक किसान की तालाब में डूबकर मौत हो गई।

अयाना थाना प्रभारी अजय कुमार ने बुधवार काे बताया कि किसान इंद्रपाल कठेरिया मंगलवार देर रात खेत में पम्प सेट से पानी लगाने गया था। बताया जा रहा है कि वह किसी कारणवश तालाब में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आज सुबह जब ग्रामीण शौचक्रिया के लिए बाहर निकले तो उन्होंने तालाब में किसान का शव देखा और परिजनों को जानकारी दी। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top