Uttar Pradesh

आजमगढ़ में करंट की चपेट में आने से चाची-भतीजे की मौत

मौजूद पुलिस बल
रोते विलखते परिजन
मौके पर रोते बिलखते परिजन

आजमगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह खेत में काम करते समय करंट लगने से चाची और भतीजे की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर आक्रोशित परिजनों ने आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव को उनके घर के सामने रखकर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजनों को शांत कराया।

तहबरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि डिहवा तरौधी गांव निवासी धीरज (18) पुत्र राजेन्द्र आज सुबह अपनी चाची रजनी (40) पत्नी हरेन्द्र के साथ खेत में आलू की बुआई के लिए खेत तैयार करने गए थे। बगल के लालमुनि के खेत में इलेक्ट्रिक फेंस (झटका मशीन) लगी हुई थी। आरोप है कि उसने फेंस में बैटरी की जगह 11 हज़ार वोल्ट की सीधी लाइन जोड़ रखी थी और काम के दाैरान अचानक धीरज का फावड़ा तारों में फंस गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। भतीजे काे बचाने की काेशिश में चाची रजनी भी करंट की चपेट में आ गईं। करंट की चपेट में आए भतीजे की माैत माैके पर हाे गई। जबकि चाची काे परिजन गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने शवों को आरोपित लालमुनि के घर के सामने रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर तीन थानों की पुलिस, सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जबकि आरोपित पक्ष के लोग घर छोड़कर भाग गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top