नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने बीती देर रात सेक्टर-3 इलाके में मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित ऋषभ उर्फ ऋतिक उर्फ डांसर बिंदापुर थाना क्षेत्र के एक हत्या मामले में वांछित था।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम जब उसे पकड़ने पहुंची, तो उसने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो जाकर सीधे आरोपित के पैर में लगी। इस मुठभेड़ के दौरान जिले की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड द्वारका के इंस्पेक्टर सुभाष चंद को भी बाएं हाथ में गोली लगी। घायल इंस्पेक्टर को तत्काल वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
द्वारका पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए हैं। द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बुधवार काे बताया कि आरोपित बिंदापुर हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था और हाल ही में इलाके के कुछ अपराधियों के साथ मिलकर नई वारदातों की योजना बना रहा था। घायल आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
———-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी