
जम्मू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है। छोटेे वाहनों के लिए राजमार्ग दोनों तरफ ही खोला गया है जबकि भारी वाहनों केवल एकतरफ से ही जाने की अनुमती दी गई है।
जानकारी के अनुसार आज छोटे को श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर दोनों तरफ से की ओर रवाना किया जा रहा है। हालांकि बड़े वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना किया जा रहा है।
इसी बीच मुगल रोड भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। मुगल रोड पर छोटे वाहनों को मार्ग के दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है जबकि भारी वाहनों को आज शोपियां से पुंछ की ओर रवाना किया जा रहा है। हालांकि एसएसजी रोड़ अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। एसएसजी मार्ग पर मीनामर्ग की तरफ ताजा बर्फबारी के चलते इसे बंद किया गया है। सड़क रखरखाव एजेंसी से ग्रीन सिगंल मिलने के बाद ही मार्ग को यातायात के लिए खोला जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता