
देहरादून, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दून पुलिस ने पिछले सप्ताह दून चिकित्सालय के सामने फायरिंग की घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर घटना में शामिल अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान घटना में शामिल 02 अभियुक्तों, रोहन आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर और दूसरा विशाल तोमर पुत्र धर्मेंद्र तोमरनिवासी गुजराड़ा मानसिंह, थाना राजपुर को फायरिंग की घटना व षड्यंत्र रचने की भूमिका में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुधोवाला जेल भेज दिया गया। उक्त फायरिंग की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए 04 टीम जनपद व अन्य जनपदों में लगातार दबिश देते हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
बता दें किदेहरादून के थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत 19 अक्टूबर को प्रातः लगभग 03:30 बजे के करीब दून अस्पताल के सामने फायरिंग की घटना हुई है। इस मौके पर दीशांत राणा पुत्र नौनिहाल सिंह राणा निवासी पुरोला, उत्तरकाशी को गोली लगने से घायल हो गए थे। घटना के संबंध में घायल के भाई शिवम सिंह राणा पुत्र नौनिहाल सिंह राणा निवासी राजावाला, सेलाकुई, देहरादून की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 371/2025, धारा 109/352 भा.दं.सं. पंजीकृत किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
