West Bengal

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें

साउथ ईस्टर्न रेलवे

खड़गपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अतिरिक्त रेल सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों को सुविधाजनक और निर्बाध यात्रा अनुभव मिल सके।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए 22 अक्टूबर 2025 को दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पहली ट्रेन संख्या 02842 (एमजीआर चेन्नई –शालीमार स्पेशल) सुबह 04:30 बजे एमजीआर चेन्नई से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04:30 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं, दूसरी ट्रेन संख्या 08507 (शालीमार –विशाखापत्तनम स्पेशल) सुबह 05:00 बजे शालीमार से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 08:50 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों को त्योहारों के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने और सभी को सुरक्षित एवं समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम आरक्षण कर यात्रा करें और यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top