
कानपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिल्हौर थाना क्षेत्र के ग्राम सुजावलपुर में मंगलवार को तालाब में क्रमशः आठ से 14 वर्ष के चार बच्चे डूब गए। समय रहते दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
सुजावलपुर गांव के रहने वाले बाबू कश्यप ने तालाब को पट्टे पर लेकर उसमें सिंघाड़े की फसल बोई थी। आज उनके तीन बच्चे तान्या, मनु और बेटा कृष्णा जबकि पड़ोस में रहने वाले सोनू का बेटा कन्हैया (15) तालाब पहुंच गए और नाव के जरिए सिंघाड़ा तोड़ने की कोशिश करने लगे। अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और चारों बच्चे तालाब में डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण उन्हें बचाने दौड़े। हालांकि समय रहते चारों को बाहर निकाल लिया गया। जिनमें दो बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जबकि तान्या और कन्हैया डूबने की वजह से बेसुध हो गए।
आनन-फानन में दोनों बच्चों को बिल्हौर सीएससी लेकर पहुंचा गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंधना स्थित रामा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने 15 वर्षीय कन्हैया को मृत घोषित कर दिया। जबकि तान्या की हालत गंभीर बनी हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अमरनाथ यादव ने बताया कि तालाब में चार बच्चे डूबे थे। जिनमें दो बच्चों को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया। जबकि एक बच्ची का इलाज अभी भी जारी है और एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप