
भोपाल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर फौज के योगदान का स्मरण करते हुए मां भारती के अमर वीर सपूतों को नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज के माध्यम से भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार की स्थापना कर देशवासियों में नई आशा, नई चेतना और नई ऊर्जा जगाई। उनके अदम्य साहस, अप्रतिम वीरता और अटूट निष्ठा से लिखी गई यह गौरवगाथा युगों-युगों तक हर भारतीय को नेशन फर्स्ट की प्रेरणा देती रहेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर