Delhi

राष्ट्रपति भवन के नजदीक नर्मदा अपार्टमेंट में लगी आग

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास नर्मदा अपार्टमेंट में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। हादसे में गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दमकल विभाग के मुताबिक दमकल कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दोपहर करीब 1.52 बजे मिली। आग नर्मदा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-19 में लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंच गई। आग दो मंजिला इमारत के भूतल पर घरेलू सामान में लगी थी। दमकल विभाग की टीम ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top