RAJASTHAN

जिनके साथ त्यौहार मनाने के लिए कोई अपना नहीं उनके साथ अपना घर आश्रम पहुंच मनायी दीपावली

जिनके साथ त्यौहार मनाने के लिए कोई अपना नहीं उनके साथ अपना घर आश्रम पहुंच मनायी दीपावली

बीकानेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । युवोत्सर्ग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज अपना घर आश्रम में दीपावली का हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व शुभम व्यास ने किया। इस दौरान आश्रम के निवासियों के साथ मिठाई बांटी गई, केक काटा गया और पटाखे फोड़कर दीपावली का पर्व हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया।

फाउंडेशन के सदस्य गजेन्द्र आचार्य ने बताया कि यह आयोजन इसलिए किया गया ताकि उन लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई जा सके, जिनके साथ त्यौहार मनाने के लिए कोई अपना नहीं होता।

केशव आचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहरी परकोटे के लगभग 100 युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में अमित पुरोहित, साहिल आचार्य, मोहित, योगेश, माधव, अर्पित, रोहित व्यास, मनीष, भुवनेश व्यास, नरेश, आशीष, दिवाकर और प्रणव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर प्रेम, सहयोग और मानवता का संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top