HEADLINES

उत्तर भारत की पहली महिला रेलवे स्टेशन टीम ने लखनऊ शहर में सशक्तिकरण की राह तैयार की

लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन महिला-कर्मचारी सशक्तिकरण

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारी शक्ति को केंद्र में रखते हुए एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए लखनऊ शहर रेलवे स्टेशन को उत्तर भारत का पहला पूर्ण महिला-कर्मचारी स्टेशन बना दिया गया है।

रेलवे ने इसे प्रगति, गौरव और नारी शक्ति की अजेय शक्ति का एक जीवंत प्रतीक बताया है। इस साहसिक परिवर्तन के साथ यह स्टेशन न केवल शहरों को जोड़ता रहेगा, बल्कि अब पूरे देश को समानता, अवसर और सम्मान के दृष्टिकोण से भी जोड़ेगा।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियंत्रण कक्ष से लेकर टिकट खिड़की तक, सुरक्षा गश्ती दल से लेकर सिग्नल केबिन तक, इस व्यस्त स्टेशन का हर काम अब 34 सदस्यों वाली महिला टीम के हाथों में है।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा घोषित, यह पहल दर्शाती है कि नारी शक्ति अपने कार्य में कैसी दिखती है – सक्षम, प्रतिबद्ध और प्रेरक। इससे सुरक्षित, समावेशी और प्रेरक स्थानों के निर्माण में मदद मिलेगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूरे भारत से आई यह विविध टीम, कार्यबल में महिलाओं की एकता और शक्ति को दर्शाती है। यह ‘नारी शक्ति – राष्ट्र शक्ति’ की भावना का प्रतीक है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top