Uttar Pradesh

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, परिजन हुए सम्मानित

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए डीआईजी

बांदा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जनपद बांदा में भावनात्मक वातावरण में उन वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश और समाज की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इस अवसर पर चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस, पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल सहित सभी राजपत्रित अधिकारी और पुलिसकर्मी पुलिस लाइन बांदा में आयोजित परेड समारोह में शामिल हुए। सभी अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों की याद में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

डीआईजी राजेश एस ने इस मौके पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया और गत एक वर्ष में कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शौर्य गाथा को याद किया। उन्होंने कहा कि “पुलिस बल के ये वीर हमारे आदर्श हैं, जिन्होंने देश और जनता की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।” कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा थाना फतेहगंज क्षेत्र के बघेलाबारी स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। डीआईजी राजेश एस ने बताया कि 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच देश भर में 186 पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त की। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन वीर निरीक्षक स्व० सुनील कुमार (एसटीएफ), मुख्य आरक्षी स्व० दुर्गेश कुमार सिंह (जौनपुर) और आरक्षी स्व० सौरभ कुमार (गौतमबुद्ध नगर) शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top