CRIME

पटाखा जलाने के विवाद में रिटायर्ड फौजी की ईंट मारकर हत्या, पत्नी सहित भतीजा हिरासत में

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना दनकौर क्षेत्र के मुतैना गांव में पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद में एक भतीजे और उसके परिवार के अन्य लोगों ने आर्मी के रिटायर्ड अपने चाचा की ईंट मारकर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार दोपहर को इस मामले में वांछित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। दो फरार हैं।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम मुतैना में दीपावली की रात 11 बजे के करीब पटाखा फोड़ने को लेकर रिटायर्ड फौजी सतपाल(62) पुत्र छतर सिंह की उनके भतीजे सुभाष पुत्र रिशिपाल से विवाद हो गया। उनके अनुसार इसी बीच मौके पर सुभाष का भाई कुलदीप, कुलदीप की पत्नी बबली आदि पहुंच गए। इन लोगों ने सतपाल के साथ मारपीट की। सुभाष ने सतपाल के सिर पर ईंट मारी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद इस घटना में शामिल कुलदीप तथा उसकी पत्नी बबली को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि सुभाष और अन्य आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top