
-पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं रुक रही वाहनों से स्टंटबाजी
-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्टंटबाजी का वीडियो
गुरुग्राम, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में स्टंटबाजी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। लगभग हर महीने शहर में किसी न किसी स्थान पर स्टंटबाजी की वीडियो सामने आ रही है। कभी गाडिय़ों से स्टंट हो रहे हैं तो कहीं बाइक से स्टंट करके युवा यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। ताजा वीडियो फिर से द्वारका एक्सप्रेस-वे का है। इस बात तो युवाओं ने हद ही पार कर दी। वे काले रंग की स्कॉर्पियो को वे एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर पर चढ़ाकर चलाते नजर आ रहे हैं।
दिवाली की रात को लोग घरों में पाठ-पूजा करके पटाखे आदि छुड़ाने में लगेे थे। कुछ युवा गाडिय़ों से स्टंटबाजी करते नजर आ रहे थे। युवाओं ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बिजवासन फ्लाईओवर, बजघेड़ा बॉर्डर, सोहना रोड और एनएच-48 पर गाड़ी से स्टंट किए। पटाखे भी युवा जला रहे थे। खास बात यह रही कि कई जगहों पर पुलिस भी तैनात थी, लेकिन स्टंटबाजों को रोकने में पुलिस विफल रही। इन स्टंटबाजों के कारण दूसरे वाहन चालकों के लिए भी खतरा पैदा हो गया। स्कॉर्पियो के दो पहिये सडक़ पर चल रहे थे और दो पहिये डिवाइडर पर चल रहे थे। यह बहुत ही खतरनाक स्टंट था। अगर गाड़ी की बैलेंस बिगड़ जाए तो गाड़ी या तो सडक़ पर ही पलटती या फिर डिवाइडर पर से नीचे गिरती। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की पुलिस जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran)
