Haryana

झज्जर : 14 करोड़ खर्च कर केएमपी पर बढ़ाई जाएगी हरियाली

कुंडली-मानेसर-पलवल ( केएमपी) एक्सप्रेस-वे।

झज्जर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में वाहनों की भीड़भाड़ रोकने के लिए बहुत मददगार साबित हो रहे कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे को अब अधिक हराभरा बनाया जाएगा। इससे दिल्ली एनसीआर और इस विशेष मार्ग के दोनों तरफ के इलाकों में प्रदूषण कम करने में भी सहायता मिलेगी। हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से इस परियोजना पर लगभग 14 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर और दोनों तरफ कुल एक लाख नौ हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस परियोजना में पौधारोपण के साथ तीन साल तक इन पौधों की नियमित देखभाल, सिंचाई और रखरखाव भी शामिल है।

एचएसआईआईडीसी ने इस संबंध में टेंडर जारी कर दिया है। इस टेंडर को जल्द ही खोला जाएगा। टेंडर मिलने के बाद संबंधित एजेंसी को पौधे लगाने के साथ-साथ तीन वर्षों तक उनके रख-रखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी। यदि कोई पौधा सूखता या नष्ट होता है तो उसकी भरपाई भी ठेकेदार एजेंसी को ही करनी होगी। परियोजना के तहत लगाए जाने वाले पौधों में टर्मिनलिया मॅटाली, बोगनवेलिया, बेंबू और अन्य फूलदार व सजावटी प्रजातियों को शामिल किया गया है। अब पहले के 91 हजार पौधों के अलावा 18 हजार अतिरिक्त पौधे लगाए जाएंगे, जिनका चयन क्षेत्र की जलवायु, मिट्टी की गुणवत्ता और पर्यावरणीय आवश्यकताओं के अनुरूप किया गया है। निगम अधिकारियों ने कहा कि यह पहल न केवल एक्सप्रेसवे की सुंदरता बढ़ाएगी, बल्कि आसपास के औद्योगिक और शहरी इलाकों में प्रदूषण घटाने में भी मदद करेगी।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top