
सिरसा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह ने मंगलवार को कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीमों द्वारा जिला में लगातार किसानों को पराली न जलाकर पर्यावरण संरक्षण में अतुलनीय योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि किसान पराली का प्रबंधन कर अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा भी पराली प्रबंधन पर 1200 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इससे अतिरिक्त आमदनी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिलेगा। मंगलवार को विभाग की विभिन्न टीमों ने जिला के गांव देसू मलकाना, केलनियां, जोधकां, मल्लेकां, मोजुखेड़ा, फतेहपुरिया, दारेवाला, गंगा आदि में जाकर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन में योगदान के लिए प्रेरित किया।
डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। बहुत से किसान पराली प्रबंधन कर रहे हैं। विभाग द्वारा भी किसानों की पूरी सहायता की जा रही है। विभाग द्वारा सुपर सीडर व बेलर पर भी सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
