HEADLINES

दो दिवसीय दौरे पर 7 नंबर को असम आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन

बिश्वनाथ (असम), 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 7 और 8 नंबर को दो दिवसीय दौरे पर असम आएंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री 8 नवंबर को बिश्वनाथ जिलांतर्गत गहपुर के भोलागुड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

केंद्रीय मंत्री सीतारमन पहली असमिया फिल्म ‘जयमती’ के निर्माण स्थल भोलागुड़ी में निर्मित होने वाले शहीद कनकलता बरुवा विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगीl लगभग 740 बीघा भूमि में बनने वाले इस राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के लिए असम सरकार पहले चरण में 350 करोड़ रुपy खर्च करेगी।

इस कड़ी में आज असम सरकार की वित्त मंत्री अजंता नेओग और राज्य के मुख्य सचिवभोलागुड़ी में पहुंचकर आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि भोलागुरी में बनने वाला स्तरीय विश्वविद्यालय इस क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा के नये द्वार खोलेगा।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top