HimachalPradesh

प्रदेश सरकार खेलों व खिलाड़ियों के विकास पर दे रही जोर : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री जुब्बल में समारोह में

शिमला, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को शिमला जिला के जुब्बल उपमंडल के शुराचली क्षेत्र के ढाडी में नवयुवक मण्डल ढाडी द्वारा आयोजित विकेश पनाटू मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे और अन्य हानिकारक आदतों की ओर बढ़ रही है, ऐसे में खेल आयोजन युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। खेल प्रतियोगिताओं से न केवल युवा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, बल्कि असामाजिक गतिविधियों से भी दूर रहते हैं।

रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के क्षेत्र में गंभीर है और इसके लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। हिमाचल प्रदेश में कुल 9 खेल छात्रावास कार्यरत हैं, जहाँ प्रदेश भर के युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल छात्रावास (कन्या) इन छात्रावासों में सबसे बड़ा है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी और तब से यहां वॉलीबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले दो वर्षों में यहां कबड्डी और बैडमिंटन खेलों को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में वॉलीबाल और कबड्डी के लिए 20-20 सीटों और बैडमिंटन के लिए 15 सीटों पर प्रशिक्षण उपलब्ध है।

शुराचली क्षेत्र से अपने अटूट नाते का जिक्र करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि यह क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है और उनका पारिवारिक तथा भावनात्मक संबंध यहां की जनता के साथ सदैव रहा है।

इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअरकोटि के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए प्रत्येक छात्र को 2500 रुपये और स्थानीय नवयुवक मण्डल को 50,000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top