
नालंदा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार में नालंदा जिले के विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में इसलामपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना केआधार पर सुढ़ी गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
पुलिस ने मौके से पांच देसी कट्टा , दो मोबाइल फोन और हथियार बनाने में प्रयुक्त बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मौके पर से मुख्य आरोपी रमण विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया है।
डीएसपी (हि लसा -2
एवंइसलामपुर) कुमार ऋषि राज ने बताया किआरोपी रमण विश्वकर्मा अपने घर के साथ लगे लोहे के गेट और खिड़की बनाने वाले कारखाने में गुप्त रूप से हथियार बनाने का काम करता था ।
गुप्त सूचना के आधार पर इसलामपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसटी एफ, डी आईयू टी म और सी एपी एफ बल के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की गई।
पुलिस ने फैक्ट्री से हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण, पाइप, ट्रिगर पार्ट्स, बैरल और लोहे के टुकड़े भी जब्त किया है।
डीएसपी ने बताया कि चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, पुनि आलोक कुमार, रामानुज सिंह,मो तौकिर खान, अरुण कुमार राय सहित अन्य पुलिस कर्मी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे