
भागलपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत की अगुवाई में पुलिस केंद्र स्थित स्मारक स्थल पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को याद करते हुए शोक सलामी दी गई। इस श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (प्रथम एवं द्वितीय), पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
सभी ने शहीदों के योगदान को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि शहीदों का बलिदान पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनकी स्मृति हमें सदैव कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर सभी ने पुलिस बल के समर्पण, साहस और बलिदान को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर