सांबा: 21 अक्टूबर, हि स। आज सांबा पुलिस द्वारा जिला पुलिस लाइन सांबा में राष्ट्रीय पुलिस दिवस मनाया गया जिसमें संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया।
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह मन्हास, जेकेपीएस ने शहीदों के नाम पढ़े और राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए शहीदों के सम्मान में स्मृति दिवस परेड की सलामी ली। इसके बाद एसएसपी सांबा ने शहीदों के रिश्तेदारों, सिविल प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्मृति दिवस परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस/सुरक्षा बलों, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने डीपीएल सांबा स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
बाद में एसएसपी सांबा ने शहीदों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें सांबा पुलिस की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस शहीदों के परिजनों ने डीपीएल सांबा स्थित पुलिस शहीद गैलरी का भी दौरा किया। इस अवसर पर पुलिस शहीदों के परिवारों के बीच उपहार सामग्री भी वितरित की गई
—————
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA