RAJASTHAN

जैसलमेर बस हादसे में मृतक के परिजनों को 5 लाख देंगे पाेकरण विधायक महंत प्रतापपुरी

जैसलमेर बस हादसे में मृतक के परिजनों को 5 लाख देंगे पाेकरण विधायक महंत प्रतापपुरी

जैसलमेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जैसलमेर में कुछ दिन पहले हुए दर्दनाक बस हादसे में लाठी के गोपीलाल दर्जी की असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी और पूर्व केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने लाठी पहुंचकर गोपीलाल दर्जी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

विधायक ने इस मौके पर मृतक के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। पूर्व मंत्री ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। उन्होंने परिवार के साथ बैठकर उनका दुख साझा किया और महिलाओं को हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी। पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने गोपीलाल दर्जी के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही 2018 में उपद्रव का शिकार हुए जुगताराम सुथार के परिवार को भी 5 लाख रुपए की मदद देने और जगदम्बा माता मंदिर परिसर में नलकूप निर्माण की घोषणा की गई।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह चांधन, भाजपा नेता सुंदरलाल दर्जी, अवतार सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बताया कि गोपीलाल दर्जी अपने मिलनसार और मददगार स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

इससे पहले शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने लाठी दौरा कर गोपीलाल दर्जी के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके साथ ही जैसलमेर के पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने भी गोपीलाल दर्जी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top