
उत्तरकाशी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के पर्व पूरे जिले भर में विद्युत विभाग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करवाने में सफल रहा है। जिला मुख्यालय समेत नगर पालिका चिन्यालीसौड़ , बड़कोट व पुरोला पालिका को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। वहीं दूसरी ओर दीपावली के पर्व पर पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई न होने से पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए भटकते नजर आए। त्योहार में जल संस्थान के प्रति उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी रही।
जल ही जीवन है और जल बिन सब सून। इसी सूनापन के बीच धनतेरस, छोटी दीवाली बीत गई। पालिका के अधिकांश वार्डो में जल आपूर्ति 2 दिन से लगातार बंद है। जबकि अधिशासी अभियंता ने बैठक में त्योहारों के मद्देनजर नियमित जलापूर्ति के आदेश दिए हैं बावजूद संबंधित विभाग त्योहारों में पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं कर सका।
नतीजा सारी तैयारियों के बावजूद पानी ने त्योहार के उमंग पर पानी फेर दिया और पानी की व्यवस्था के जद्दोजहद के बीच त्योहार संपन्न हो गया। हालांकि प्रशासन ने अपने स्तर से सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेवारी बखूबी निभाई। पालिका क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही। बिना मनमुटाव और किसी अप्रिय घटना के साथ शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए प्रशासन के हर हैंड ने अपना पूरा योगदान दिया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल