Haryana

गुरुग्राम में पटाखों के शोर के बीच आग का तांडव

गुरुग्राम में लगी आग का दृश्य

दीपावली की रात कई जगह लगी आग

गुरुग्राम, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम में सोमवार की रात दीपावली के दौरान पटाखों के शोर के बीच कई जगह आग का भी तांडव रहा। दमकल विभाग की टीमें रात भर आग बुझाने के लिए दौड़ती रहीं। जिले में कई स्थानों पर आग लगने की सूचनाएं दमकल विभाग के पास पहुंचीं। सबसे ज्यादा बड़ी आग की घटना राठीवास में हुई। वहां पर एक वेयर हाउस में भीषण आग लग गई। आग में पूरा वेयर हाउस जल गया। रात करीब नौ बजे वेयर हाउस से धुआं उठता नजर आया। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

फायर विभाग ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक वेयरहाउस का सारा सामान रख हो चुका था। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या फिर पटाखों की चिंगारी माना जा रहा है।

रेलवे रोड पर शिवपुरी कॉलोनी एक फर्नीचर शोरूम में मंगलवार की अलसुबह करीब तीन बजे आग लग गई। शोरूम में लकड़ी का फर्नीचर और अन्य काफी सामान जल गया। सूचना पाकर दमकल विभाग से गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इसके अलावा जिले के जोड़ी गांव में बाजरे की पुलियों में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए इस आग पर नियंत्रण पाया। फायर ब्रिगेड ऑफिसर नरेंद्र सिंह ने बताया कि दीवाली की रात दमकल विभाग की टीमें पूरी रात अलर्ट रहीं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top