Haryana

हिसार : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, चार घायल

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार।

दीपावली पर नई बुक की गई गाड़ी व बाइक लेने जा रहे थे युवक

हिसार, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव सीसवाला के पास हुए हादसे में एक

युवक की मौेत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना सीसवाल गांव से कुछ ही दूर रावलवास

खुर्द रोड पर हुई। मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सीसवाला निवासी विक्रम, नरेश, रामचंद्र, सुनील और राकेश

दिवाली के अवसर पर अपनी नई बुक की गई गाड़ी और एक बाइक लेने के लिए हिसार जा रहे थे।

वे सभी दोस्त एक स्विफ्ट कार में सवार थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से

टकरा कर पलट गई।

उधर, सीसवाला के ग्रामवासियों ने इस घटना के बाद पटाखे, आतिशबाजी

ना करने का फैसला लिया और कोई आतिशबाजी नहीं की। ग्रामीणों ने मिलकर इस फैसले को मानकर

दुख की इस घडी में साथ देने का निर्णय लिया है। राहगीरों ने तुरंत घायलों को गाड़ी

से निकालकर हिसार के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 25 वर्षीय रामचंद्र

को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार अन्य चार दोस्त विक्रम, नरेश, सुनील और राकेश घायल

हो गए, जिनमें से विक्रम और नरेश को गंभीर चोटें आईं, जबकि सुनील और राकेश को हल्की

चोटें लगीं।

पुलिस के अनुसार, दोस्तों ने मिलकर नई गाड़ी घर लाने की योजना बनाई थी लेकिन

रास्ते में ही यह हादसा हो गया। राहगीरों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी

का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। उनका मानना था कि यदि गाड़ी के एयरबैग खुल जाते

तो शायद बड़ा हादसा टल सकता था और रामचंद्र की जान बच सकती थी। पुलिस मामले की

जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top