
सांबा, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
सांबा साइक्लिंग एसोसिएशन की ओर से आज जिला स्तर की साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अविनाश चौधरी ने की। यह प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर साइक्लिंग एसोसिएशन के समग्र पर्यवेक्षण में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता की शुरुआत अविनाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर ओम प्रकाश, महासचिव जम्मू-कश्मीर साइक्लिंग एसोसिएशन; एस.एस. गिल, पूर्व महासचिव एवं कोऑर्डिनेटर जम्मू-कश्मीर साइक्लिंग एसोसिएशन और किशव सिंह, पर्यवेक्षक जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 45 प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद अंडर-14 वर्ग में अरमान सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि दक्षम और नितिश खलोतरा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 वर्ग में आर्यन वर्मा विजेता रहे जबकि कृष्ण (पुत्र रंजीत कुमार) और कृष्ण (पुत्र सुनील कुमार) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-18 वर्ग में सायोम महाजन ने बाजी मारी।
गर्ल्स ओपन कैटेगरी में मिस साइंशी महाजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला चैंपियनशिप का खिताब जीता और आगामी यूटी स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
इस अवसर पर अविनाश चौधरी ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सांबा जिले में खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एसोसिएशन निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर साइक्लिंग एसोसिएशन और स्पोर्ट्स काउंसिल का सहयोग के लिए आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
