जम्मू, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
सीमावर्ती अखनूर कस्बे के मेन चौक में पुलिस ने एक कार में सवार 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक कार में 2 संदिग्ध लोग सीमा से सटे क्षेत्र में रोजमर्रा की चीजें बेच रहे हैं। इस पर अलर्ट होते हुए सुरक्षा बलों ने खौड, चौकी चौरा, ज्यौड़ियां में मेन रोड पर जगह-जगह पर नाकाबंदी कर दी।
अखनूर में मेन चौक पर नाके के दौरान पुलिस ने कार ( नं. जे.के.ओ 3के 8709) को जब्त कर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान सुब्जार अहमद शेख निवासी कुलगाम और वसीम अहमद भट निवासी अनंतनाग के रूप में हुई है। दोनों व्यक्ति पुलिस हिरासत में हैं। इसके अलावा सब्जार अहमद शेख का भाई ओ.जी.डब्ल्यू है और वर्तमान में अनंतनाग जेल में बंद है। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
