
बीकानेर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली के मौके पर पूरा शहर जहां रोशनी से जगमग वहीं कमोबेश हरके की इच्छा होती है कि इस मौके पर एक बार शहर के प्रमुख देव यानि नगर सेठ लक्ष्मीनाथजी की एक झलक के दर्शन हो जाए। इस दिन के दर्शन को सौभाग्यशाली दर्शन माना जाता है।
नगर सेठ के दरबार में दीपावली के मौके पर तीन दिन से जहां श्रद्धालुओं की कतार लगी है वहीं दीपावली के दिन अलसुबह से ही दर्शनार्थी पहुंचे। ‘हे नाथ’ ‘खम्मा’ ‘जुगल जोड़ ने घणा-घणा पगे लागणा’ ‘सांवरा सेठ-पोंचाये ठेठ’ जैसे शब्द बुदबुदाते, गुंजाते ठाकुरजी को प्रसाद, फल, फूल अर्पित कर रहे हैं। पुजारी दल ने भी इस खास मौके पर निज मंदिर को भव्य एवं शालीन तरीके से सजाया है और ठाकुरजी की प्रतिमा का इस कदर अप्रतिम श्रंगार किया गया है कि मोहिनी छवि निरखने हुए मन नहीं भरता। भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुछ ही पलों के दर्शन या झलक पाकर संतुष्टि करनी पड़ रही है।
दूसरी ओर मंदिर की दीवारों सहित पूरे परिसर को रोशनी से सजाया गया है। मंदिर के ठीक सामने लोक कलाकार नगाड़ा की ताल पर सारंगी की धुन में भगवान के भजन सुना रहे हैं। पूरा माहौल भक्ति एवं श्रद्धामय हो गया है। यहां दर्शन करने के बाद दर्शनार्थी कई पल सुकून से बिताने के लिए ठहर जाते है। गढ़ गणेश मंदिर, हनुमानजी मंदिर, संतोषी माता मंदिर सहित लक्ष्मीनाथ परिसर का सौंदर्य दीपावली पर कई गुना बढ़ गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव