RAJASTHAN

अस्थाई दुकानों से स्वदेशी और परंपरागत उत्पाद खरीद कर ‘वोकल का लोकल’ का संदेश

अस्थाई दुकानों से स्वदेशी और परंपरागत उत्पाद खरीद कर ‘वोकल का लोकल’ का संदेश

बीकानेर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को बड़ा बाजार में लगी अस्थाई दुकानों से स्वदेशी और परंपरागत उत्पाद खरीद कर ‘वोकल का लोकल’ का संदेश दिया।

विधायक व्यास सोमवार को दीपावली की खरीदारी के लिएअपनी पत्नी के साथ बड़ा बाजार पहुंचे और मिट्टी के दीये, चना-चबेना, फल, हिंडोल और अन्य परंपरागत सामग्री की खरीद की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया है। यह प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है कि वह छोटे-छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जयपुर के स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर इसका समर्थन किया। इस श्रृंखला को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। विधायक व्यास ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात के दौरान शहवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top