West Bengal

काली पूजा के दिन युवक ने की आत्महत्या

उत्तर दिनाजपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के इटाहार थाना अंतर्गत हांसुआ गांव में सोमवार सुबह एक घर में काली पूजा की तैयारी कर रहे एक युवक ने कथित रूप से खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली। मृत युवक की पहचान सौमित्र शील (31) के रूप में हुई है, जो हांसुआ गांव का निवासी था।

परिजनों के अनुसार, सौमित्र उच्च शिक्षित था और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। हाल ही में उसने एसएससी परीक्षा दी थी।

सोमवार तड़के काली पूजा की तैयारियों के लिए परिवार के सभी सदस्य जल्दी उठ गए थे। सौमित्र भी सुबह-सुबह पास के बगीचे में फूल तोड़ने गया और फिर पूजा की व्यवस्था में लग गया। इसी बीच, वह अचानक रसोईघर में चला गया और कथित रूप से धारदार चाकू से उसने अपने ही गले पर वार कर लिया।

परिजनों ने तुरंत उसे रायगंज महकमा अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिवार का कहना है कि सौमित्र लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इसी कारण वह मानसिक तनाव और अवसाद में था। परिजनों का अनुमान है कि इसी कारण उसने यह चरम कदम उठाया।

पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top