श्रीनगर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद ने सोमवार को कहा कि आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के ही हैं और उनके चुनाव प्रचार से दूर रहने का कोई कारण नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए आगा महमूद ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगा रूहुल्लाह के राजनीतिक करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। महमूद ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ही उन्हें आज जो कुछ भी बनाया है, वह बनाया है। इसे स्वीकार किया जाना चाहिए। उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि वह निश्चित रूप से आगे आएंगे।
उन्होंने कहा कि वह रुहुल्लाह के नियमित संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति से हटकर वह मेरे अपने बेटे जैसे हैं। हम लगातार एक-दूसरे से बात करते रहे हैं।
महमूद ने विश्वास जताया कि रुहुल्लाह अभियान में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके भाग न लेने का कोई कारण नहीं है। वह पार्टी के सदस्य हैं। पार्टी ने उन्हें लगभग 2002 से 2018 तक विधानसभा सदस्य बनाया और फिर वह सांसद बने। तो वह प्रचार क्यों नहीं करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि रुहुल्लाह के सार्वजनिक बयान पार्टी के मुद्दों को दर्शाते हैं, व्यक्तिगत विचारों को नहीं। महमूद ने कहा कि वह अपने निजी मामलों पर नहीं बल्कि पार्टी के मुद्दों पर बात करते हैं। चाहे वह अनुच्छेद 370 हो, अनुच्छेद 35ए हो या आरक्षण, ये नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुद्दे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी आगामी चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। वह पार्टी से जुड़े हैं।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
