Bihar

सर पर कफन बांध भाजपा से बगावत कर अजय झा पहुंचे नामांकन को

अररिया फोटो:अजय झा पत्नी के साथ घर से नामांकन के लिए निकलते

अररिया 20 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।

भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा पार्टी के आलाकमान नेताओं से आश्वासन मिलने के बावजूद टिकट न मिलने पर इतने व्यथित हैं कि बार बार वे भावुक हो जा रहे हैं और उनके आंखों से आंसु झलक जा रहा है।

पार्टी के द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बावजूद उन्होंने अपने सर पर कफन बांध लिया है और नरपतगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आज अंतिम दिन अररिया आश्रम चौक स्थित आवास से पूजा अर्चना के बाद सर पर कफ़न बांध कर नामांकन के लिए फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय की ओर निकले। साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि तन मन धन देने के बावजूद पार्टी ने जो ईमानदारी और वफादारी का सिला इन्हें दिया,उस पार्टी से भी इस्तीफा देंगे।

पंडित अजय कुमार झा भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं और जिले की नगर निकाय,पंचायती राज चुनाव से लेकर एमपी एमएलए के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अब तक रही है।टिकट कटने के बाद से ही लगातार व्यथित हैं और पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।पिछले दिनों टिकट न मिलने पर उन्होंने कफ़न ओढ मीडिया से मुखातिब होकर अपना दुख व्यक्त किया था।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top