Haryana

दीपावली में न जाए बिजली, सरकार का निर्देश

चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार ने दीपावली उत्सव के दौरान प्रदेश में बिजली आपूति को सुचारू बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

विभाग ने बिजली चोरी रोकने और फॉल्ट जल्दी ठीक करने के लिए टीमों को फील्ड में तैनात किया है। दीपावली के दौरान हर जिले में छह लाख यूनिट तक बिजली खपत का विभाग का अनुमान है। इसको देखते हुए सूबे में बिजली की डिमांड 13 हजार मेगा वाट तक पहुंच सकती है। डिमांड को देखते हुए विभाग ने बैकअप प्लान भी बनाया है। हरियाणा में इस बार जुलाई में सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड बढ़ी थी, इस कारण से 16 हजार मेगावाट लोड पहुंच गया था। चोरी की संभावित जगहों पर टीमें अलर्ट, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई। दिवाली के दौरान रोजाना 400-500 शिकायतें पहुंचने की संभावना है जिसके चलते कर्मचारी फॉल्ट समय पर ठीक करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top